एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं को अपना बनाने के लिए जनसंवाद, नुक्कड़ सभा, डांस और मैजिक शो आयोजन कर रही हैं। आप पार्टी का दावा है कि भाजपा के नेताओं की जमानत जब्त होगी और पार्टी को बड़े अंतर से जीत मिलेगी। पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक मनीष सिसोदिया को बनाया है।
निगम चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में तेजी लाई है। चुनाव के मद्देनजर आप पार्टी ने 26 नवंबर यानि को दिल्ली में 155 से अधिक जगहों पर जनसंवाद, नुक्कड़ सभा और कई अन्य गतिविधियों का आयोजन किया है।
आप पार्टी के स्टार प्रचारक मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, राघव चड्ढा, पंजाब के मंत्री सरदार हरजोत बैंस, महाबल मिश्रा और विधायक आतिशी ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाकर जनसभाएं की। पार्टी के बड़े चेहरों के अलावा आम आदमी पार्टी ने निग मे भी केजरीवाल का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए 40 इलाकों में मैजिक शो, गिटार शो और डांस शो का आयोजन कर जनता तक अपनी बात पहुंचाई। आप नेताओं का दावा है कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जाएगा। आप पार्टी का दावा है कि चार दिसंबर को होने वाले चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त होगी। पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों, विधायकों, वार्ड उम्मीदवारों और स्थानीय पार्टी नेताओं को लोगों के मुद्दों को समझने का काम सौंपा है। पार्टी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कुशासन, कचरा और अन्य नागरिक मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है।