भारत जोड़ो यात्रा को हो रही ऐसे तोड़ने की कोशिश

 

राहुल गांधी देश को जोड़ने में जुटे है। उनके के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक कई दिग्गज लोग शामिल हो चुके है। अब इस जोड़ो यात्रा को तोड़ने की कोशिश की जा रही हे। , राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कुछ हस्ती भी शामिल हुईं। जिनमें पूजा भट्ट, पूनम कौर, सुशांत सिंह, अमोल पालेकर, रिया सेन, रश्मि देसाई समेत कई और अभिनेता-अभिनेत्री शामिल हैं। अब इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार को पैसे दिए गए। राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी, जो अब महाराष्ट्र होते हुए मध्य प्रदेश जा चुकी है।

यहां से शेयर करें