पुलिस कर्मियों को कमिश्नर ने बताया झण्डा दिवस का इतिहास

पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर सेक्टर 108 स्थित कार्यालय में पुलिस ध्वज फहराया गया। पुलिस आयुक्त ने पुलिस बल को पुलिस झंडा दिवस मनाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया गया कि 23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ध्वज प्रदान किया था। प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह ध्वज जवानों के शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरूप दिया गया था इसीलिए आज के दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस महानिदेशक पुलिस के संदेश को उपस्थित पुलिस बल को पढ़कर सुनाया साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के बलिदान, सेवा व गौरवशाली इतिहास के प्रतीक हमारे पुलिस ध्वज की शान को अनंत ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया गया और जीबीएन पुलिस बल को झंडा दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ भी दी’


इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, स्टाफ ऑफिसर अनिल यादव व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।’

 

यहां से शेयर करें