दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दावा किया है कि गुजरात में भाजपा का मुकाबला उनकी ही पार्टी कर पाएगी। कांग्रेस को 13 फीसदी से भी कम वोट शेयर मिलने की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि लोगों को अपना वोट बेकार नहीं करना चाहिए। आप संयोजक ने यह भी बताया कौन और क्यों उनकी पार्टी को वोट देने वाले हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि अब तक मजबूरी में लोग भाजपा या कांग्रेस को वोट करते रहे हैं, लेकिन इस बार आप का विकल्प उनके पास है।
अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा जैसे जैसे गुजरात के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, हम देख रहे हैं कि कांग्रेस पूरी तरह ध्वस्त हो रही है। कांग्रेस को अब कोई भी वोट नहीं दे रहा है। दो किस्म के वोटर थे, एक वह जो कांग्रेस को वोट देते थे, क्योंकि वह बीजेपी से नफरत करते थे, बीजेपी को वोट नहीं देना चाहते थे। बीजेपी की 27 साल के कुशासन से तंग थे। दूसरा वह वोटर था जो बीजेपी को वोट नहीं देना चाहता लेकिन कांग्रेस से ज्यादा नफरत करता था। इसलिए मजबूरी में बीजेपी के पास जाता था। वह अब बीजेपी से हटकर आप को वोट दे रहा है और कांग्रेस का भी सारा वोट आप की तरफ शिफ्ट कर रहा है। 27 साल के कुशासन से जो लोग तंग आ गए हैं वह आप को वोट दे रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा लगातार आप को घेरने की कोशिश कर रही है।