Pollution: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

बढते प्रदूषण को देखते ही आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। जिस पर तत्काल सुनवाई से कोर्ट ने इंकार कर दिया है। इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा यह मामला सिर्फ न्यायपालिका के दायरे में नहीं आता है। पीठ में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस जेबी पारदीवाला शामिल थे।

दरसल,सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण को लेकर दायर एक याचिका पर आज तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण के हालात इतने विकट हैं कि लोगों का सांस लेना दूभर है। याचिका में कहा गया कि दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने और पराली जलाने पर पूर्ण रोक के निर्देश दिए जाएं। आसपास के राज्यों में पराली जलाए जाने से राष्ट्रीय राजधानी की आबो हवा में दमघोंटू धुआं भर जाता है।

यहां से शेयर करें