9 नवंबर से खुल जाएंगे नोएडा के स्कूल, डीएम ने दिए निर्देश

नोएडा. वायु प्रदूषण के कारण बंद किए गए नोएडा के स्कूल 9 नवंबर से फिर से खुल जाएंगे. इसके संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश निर्गत कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने वायु प्रदूषण कम करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा है. बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई. इसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक, प्रभागीय वन अधिकारी, एआरटीओ, डीआईओएस, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा मौजूद रहे.

गौरतलब है कि दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था. प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्‍कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया था. इस आदेश में जनपद में संचालित सभी बोर्ड के स्‍कूलों को कक्षा 1 से 8 तक की लिए क्‍लासेज अनिवार्य रूप से ऑनलाइन मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया गया था.

यहां से शेयर करें