हरियाणा के भिवानी महेंद्रगढ़ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के अथक प्रयासों के बाद रेल मंत्रालय भारत सरकार ने भिवानी से डोहर कलाँ बालाजी (जयपुर) के लिए नई पैसेंजर ट्रेन (14705-06) चलाने का निर्णय किया है जिसका उद्घाटन 4 अक्टूबर को भिवानी लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह हरी झंडी दिखाकर करेंगे। नई पैसेंजर ट्रेन का रूट चरखी दादरी, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, निज़ामपुर के रास्ते रिंगस (खाटूश्याम जी) होगा जिससे भिवानी के लोग सीधे इस ट्रेन के द्वारा खाटू श्याम जी का दर्शन कर सकेंगे।
भिवानी दैनिक यात्री संघ ने काफी समय से इस ट्रेन की को चलाने की मांग कर रहा था, जिसको लेकर सांसद धर्मवीर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था और उनके काफी प्रयास के बाद रेल मंत्रालय ने इस नई पैसेंजर ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया।
इस बाबत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद धर्मवीर को पत्र लिखते हुए सूचित किया कि रेल मंत्रालय भिवानी की जनता और उनके आग्रह पर एक नई पैसेंजर ट्रेन चलाने जा रही है जिससे भिवानी के लोग खाटू श्याम जी का दर्शन कर सकेंगे और इस रूट पर चलने वाले डेली पैसेंजरों के लिए यह ट्रेन काफी सहूलियत देने वाली होगी। सांसद धर्मवीर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा की उन्होंने भिवानी की जनता के लिए यह नई पैसेंजर ट्रेन चलाकर उनकी काफी समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है जिसके लिए भिवानी क्षेत्र की जनता उनका धन्यवाद करती है। भिवानी से ढेहर बालाजी (जयपुर ) वाया चरखी दादरी, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, रिंगस (खाटूश्याम जी) के लिए चलने वाली नई ट्रेन को सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह 4 नवंबर को सुबह 8:45 बजे हरी झंडी दिखाकर इस से भिवानी की जनता को समर्पित करेंगे।