BREAKING :  दो चरण में होगें गुजरात चुनाव, हिमाचल के साथ आएंगे नतीजे
1 min read

BREAKING : दो चरण में होगें गुजरात चुनाव, हिमाचल के साथ आएंगे नतीजे

Gujrat Election 2022: गुजरात में चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई है। आज चुनाव आयोग ने गुजरात में दो चरण में चुनाव कराने की घोषणा की पहला चरण 1 दिसंबर तो दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा। हिमाचल और गुजरात के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात के इस चुनाव में 4 9 करोड़ मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। इस बार 324000 मतदाताओं को पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा। प्रेस वार्ता के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि गुजरात चुनाव में दिव्यांगों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा दिव्यांगों के लिए 182 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

 

1417 ट्रांसजेंडर मतदाता करेंगे मतदान: इसके अलावा 142 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। जहां युवा अफसरों की तैनाती होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार सूबे में 1417 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी मतदान करेंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में थर्ड जेंडर के मतदाताओं की भागीदारी पर चुनाव आयोग का विशेष जोर है।

 100 मिनट में कार्रवाई: आयोग के मुताबिक चुनाव में किसी गड़बड़ी की शिकायत आयोग की वेबसाइट और सी विजिल एप पर की जा सकती है। 100 mineuts  मिनट के अंदर इस पर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें