बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 58वां बर्थडे पर फेन्स ने ऐसे जोश के साथ सेलिब्रेट किया जैसे वे अभी 18 वर्ष के हो। इस खास दिन पर कई हस्तिियों ने उन्हें बधाई दी है। इस बीच एक बधाई जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है वो है एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट की।, केंड्रा ने एक्टर के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उनकी बधाई का अंदाज काफी अलग है। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म पठान के पोस्टर को अलग ट्विस्ट के साथ शेयर किया और उसके साथ ही उन्हें बर्थडे की बधाई दी। दरअसल, पोस्टर में शाहरुख खान बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं केंड्रा ने इस फोटो को एडिट करके शाहरुख के साथ अपनी एक फोटो लगाई है जिसमें वह भी बंदूक पकड़ी हुई हैं। फोटो शेयर कर केंड्रा ने लिखा, हैप्पी बर्थडे किंग एसआरके। इसके साथ ही केंड्रा ने दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है।केंड्रा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं उनके इस पोस्ट पर शाहरुख के फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि शाहरुख खान का जलवा है सभी जगह। तो वहीं कोई बोल रहा कि भाई का जलवा है। खान आज भी लोगों के दिलों पर राज करते है।