9वी के छात्र को बोरा ओढ़ाकर बेरहमी से पिटा गया,अस्पताल में भर्ती…

बरेली में निजी स्कूल में 9वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को बोरा ओढ़ाकर उसके साथियों ने बेरहमी से मारा। इससे छात्र की हालत काफी बिगड़ गई,लेकिन शिक्षक ने भी उसकी डांट लगाई। इससे छात्र डिप्रेशन में चला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पढ गया। छात्र के पिता ने सीबीगंज थाने में शिकायत की है।
सीबीगंज के गांव मथुरापुर निवासी चिरौंजी लाल का बेटा कृष्णा साहू एक निजी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। चिंरौजी लाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि दस सितंबर को उनका बेटा स्कूल गया था। तब स्कूल में पुट्टी का काम चल रहा था इसी बीच स्कूल कक्षा 12 के छात्र और अन्य साथीयों ने उसके बेटे को पुट्टी फेंककर मारी। इसके बाद छात्रों ने पुट्टी का खाली बोरा उनके बेटे के सिर पर ओढ़ाकर मार पिट करनी शुरू कर दी।
इसके बाद उनके बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी। किसी तरह उनके बेटे ने सिर में फंसे बोरे को बाहर निकाला और शिक्षक से उनके ही बेटे की डांट पढवा दी। छुट्टी के बाद बेटा स्कूल से घरग पहुंचा और उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। तभी घर वालो ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। चिरौंजी लाल का कहना है कि इस घटना से उनका बेटा डिप्रेशन में चला गया है। वह बार-बार छात्र और शिक्षक का नाम लेकर मारपीट नहीं करने को कह रहा है।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/cm-yogi-gave-orders-soon-there-will-be-jobs-in-up-too-government-will-fill-all-the-vacant-posts/

यहां से शेयर करें