सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई 96 शिकायतें

meerut news  तहसील सरधना में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल 96 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि संबंधी विवाद, पेंशन, चकरोड पर अवैध कब्जा, पुलिस, राजस्व एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित थीं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और शिकायतों को गंभीरता से लें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को चिह्नित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकतार्ओं को यह भरोसा दिलाया जाए कि उनके प्रकरणों पर नियमानुसार व शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, अपर आयुक्त अमित कुमार, एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर, अपर जिलाधिकारी (वित्त) सूर्यकान्त त्रिपाठी, पीडीडीआरए सुनील कुमार सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

meerut news

यहां से शेयर करें