उखलारसी बंबा रोड पर शमशान घाट परिसर में हादसा, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी घटना की जांच
ghaziabad news मुरादनगर के उखलारसी बंबा रोड पर श्‘मशान घाट परिसर में रविवार को निर्माणधीन पानी की टंकी की शैटरिंग गिरने से काम कर रहे आठ मजदूर करीब 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। हादसे में घायल मजदूरों को गाजियाबाद संजयनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। एडीएम वित्त एवं राजस्व, डीसीपी ग्रामीण, एसीपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। डीएम ने हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया।
शहर में पेयजल लाइन लाइन डालने के लिए जल जीवन मिशन के तहत ओवर हेड टैंक (पानी की टंकी)निर्माण कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत मुरादनगर शहर में 100 किमी लंबी पेयजल लाइन व आठ ओवर हेंड टैंक का निर्माण होना है। इसके चलते 14500 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। उखालरसी बंबा मार्ग स्थित शमशान घाट परिसर में जल निगम ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य करवा रहा है। इस स्थान पर दो दर्जन से अधिक मजदूर कार्य कर रहे है।
ghaziabad news
ओवरहेड टैंक को 70 फीट ऊंचा बनाया जा रहा। निर्माण कार्य करने के लिए शैटरिंग लगाई गई है। रविवार सुबह करीब साढ़ नौ बजे 14 मजदूर काम करने के लिए शैटरिंग पर चढ़ थे, मजदूर पानी की टंकी की छत की तली की मरम्मत कर रहे थे। इस बीच अचानक शैटरिंग की बल्ली अपने स्थान से हट गई। इसके कारण शैटरिंग का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। शैटरिंग खिसकने से काम कर रहे 8 मजदूर करीब 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए और जमीन पर मलबे में दब गये।
पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से मजदूरों को निकाला बाहर
शैटरिंग गिरनेकी आवाज के साथ चीख पुकार मच गई, आसपास के लोग आवाज सुनते ही श्मशान घाट की तरफ दौड़े, हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने लोगों की मदद से मलबा हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घायलों को गाजियाबाद जिला संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ghaziabad news
एनडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च अभियान
हादसे की सूचना पर दोपहर करीब साढ़े 11बजे एनडीआरएफ की टीम श्मशान घाट परिसर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। टीम ने मलबे को पूरी तरह हटाकर देखा कि कोई मजदूर नीचे दबा तो नहीं है। करीब आधे घंटे तक टीम ने परिसर को खाली करा दिया। टीम को मलबे में कोई भी दबा नहीं मिला।
टंकी निर्माण में गुणवत्ता पर उठे सवाल
निर्माणधीन पानी की टंकी की शैटरिंग गिरने के बाद उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे है, टंकी की तली में बड़े बड़े हाल दिखाई दे रहे है, स्थानीय लोगों का कहना है कि टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है और इसके बाटम ड्रम में होल दिख रहे है। आरोप है निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाई जा रही है, वहीं टंकी में दरारे आने की बात भी कही जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिना सेफ्टी उपकरण के काम कर रहे थे मजदूर
ऊंचाई पर काम करने के लिए मजदूरों को सेफ्टी उपकरण दिए जाते है, श्मशान घाट परिसर में पानी की टंकी पर काम करने वाले मजदूरों के पास कोई भी सेफ्टी उपकरण नहीं था, बिना हेलमेट, रस्सा, सेफ्टी नेट तक भी नहीं था। ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करा रहा था।
जून 2024 से शुरू हुआ था निर्माण कार्य
ओवर हेड टंैक व पेयजल लाइन डालने का काम जेएसपी कंपनी को दिया गया था। जेपीएस कंपनी ने शमशान घाट परिसर में पानी की टंकी निर्माण का कार्य ठेकेदार महेश शर्मा को दे रखा था। जून 2024 में पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था
ghaziabad news
यह मजदूर हुए हैं घायल
1. विनोद पुत्र नरपत मौर्य (23) पटपयागंज बरेली
2. सत्येंद्र पुत्र पन्नालाल उम्र 28 वर्ष पता पटपयागंज बरेली
3. राहुल पुत्र मुन्नालाल (22) निवासी सैजनी बदायूं
4. दिनेश पुत्र महेंद्र पाल उम्र 26 वर्ष पता सानडी बदायूं
5. रिंकू पुत्र ओम शरण (24) निवासी सैजनी बदायूं
6. वीरेश पुत्र मानसिंह (22) निवासी बंदिया बरेली
7. आदेश पुत्र ओम शरण (20) निवासी सैजनी बदायूं
8. सूरजपाल पुत्र रामशरण (25) पता गोविंदपुर शाहजहांपुर
डीएम ने जांच के लिए बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भटट ने बताया कि टंकी निर्माण स्थल को सील कर दिया गया है, निर्माण कार्य की जांच तकनीकि टीम करेगी। डीएम ने एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व मुरादनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ.शैलेन्द्र कुमार व जेई की टीम का गठन किया है, जो जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट दर्ज देगी।
ghaziabad news