Pune-Bengaluru Highway : नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे और नासिक में बुधवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दिल दहला दिया। पुणे में जहां एक अनियंत्रित कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को रौंद दिया, वहीं नासिक में जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे छह दोस्तों की SUV पलट गई। दोनों हादसों में कुल नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
Pune-Bengaluru Highway :
पुणे में कंटेनर ट्रक ने मचाई तबाही
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो से तीन भारी वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और कई वाहन जलकर राख हो गए।
Pune-Bengaluru Highway :
पुणे सिटी पुलिस जोन 3 के डीसीपी संभाजी कदम ने बताया कि हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के चलते हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
नासिक में SUV हादसे में एक की मौत, पांच घायल
उधर, नासिक के सेंट्रल बस स्टैंड (CBS) इलाके में देर रात करीब 2:30 बजे एक SUV के टायर फट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। गाड़ी में सवार छह दोस्त गंगापुर रोड स्थित होटल से अपने मित्र का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद SUV कई बार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन के मालिक सागर शिंदे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सुदाम सोनवणे, कनिफनाथ मंगलुर, विवेक खालकर, अक्षय गोरटे और साहिल कोरने गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को नासिक के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसों पर बढ़ रही चिंता
हाल के महीनों में महाराष्ट्र में लगातार सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं ने ट्रैफिक प्रबंधन और वाहनों की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और तेज रफ्तार से बचने की अपील की है।
Pune-Bengaluru Highway :

