थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोसायटी में मारपीट करने वाले 8 युवकों को गिरफ्तार किया हैं इन्हें आज को सेक्टर 62 गोलचक्कर से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब ये ीाागने की फिराक में थे।
थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि 05.नवबंर को थाना सेक्टर 58 में नितिन शर्मा रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह आफिस से देर रात लौट रहा तो अपनी सोसायटी शताब्दी रेल विहार सेक्टर-62, के गेट पर पंहुचा तो कुछ लोग सोसायटी में प्रवेश को लेकर सुरक्षा गार्ड के साथ जबरदस्ती कर रहे थे,तभी नितिन ने उन लोगो से रजिस्टर में एंट्री कर अंदर जाने का निवेदन किया जिस पर उक्त व्यक्तियों द्वारा एक साथ सभी ने उसके साथ मारपीट कर दी। लोगों के एकत्र होने पर ये सभी युवक यहां से भाग निकले।
अभियुक्तों का विवरण
1.शरद परमानन्द निवासी डी-187, कुंवर सिंह नगर नागलोई दिल्ली
2.तरूण पुत्र योगेन्द्र कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट खानपुर जिला मेरठ
3.मयंक पुत्र सुशील गुप्ता निवासी 116 शास्त्री नगर मेरठ
4.निपुन पुत्र राजेश निवासी दयालपुर बल्लभगढ हरियाणा
5.चिराग पुत्र सुरजीत निवासी 288, शिवलोकपुरी कंकरखेडा मेरठ केन्ट मेरठ
6.सिद्धार्थ पुत्र धर्मेन्द्र निवासी प्लाट नं0 35, पाण्डव नगर गाजियाबाद
7.आयुष चैधरी पुत्र ललित चैधरी निवासी 337,5, जयदेवीनगर मेरठ
8.पियांशु चैधरी पुत्र रण सिंह चैधरी निवासी सी-24,1 पाण्डव नगर मेरठ