75th Republic Day: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति में रंगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा, जानें कहां क्या क्या हुए कार्यक्रम

आज यानी शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में तमाम सरकारी विभाग-गैर सरकारी संस्थानों में झंडा फहराया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। गौतम बुद्ध नगर पुलिस की ओर से सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक नृत्य एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में पुलिस की ओर से मोमेंटो भेट किया। इस दौरान परेड में अलग-अलग भूमिका निभाने वाले पुलिस अफसर को सम्मानित भी किया गया। महिला सुरक्षा एसीपी सौम्या सिंह को भी सम्मानित किया गया।

वहीं नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय और इंदिरा गांधी कला केंद्र में झंडा फहराया। इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्राधिकरण पुलिस की ओर से उन्होंने सलामी ली। यहां मंच का संचालन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चैधरी राजकुमार ने किया। सीईओ लोकेशन एम ने अधिकारी और कर्मचारियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। वही नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद में झंडा रोहण कार्यक्रम किया गया और यहां बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए। इस दौरान एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र, एसीपी द्वितीय अरविंद कुमार, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, जय हिंद जनाब के संपादक मोहम्मद आजाद, शहर इमाम मुफ्ती रशीद के साथ-साथ दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वही जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सेक्टर 27 कैंप कार्यालय के साथ-साथ सूरजपुर कलेक्ट्रेट में झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की शपथ भी दिलाई। उधर नोएडा सेक्टर 116 स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने झंडा रोहण किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता महामंत्री गणेश जाटव, युवा भाजपा मोर्चे के अध्यक्ष रामनिवास यादव के साथ-साथ शहर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

दूसरी और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा आमजन के बीच जाकर अलग-अलग जगह पर झंडा फहराया। डॉ महेश शर्मा महागुन सोसाइटी, आम्रपाली सिलिकॉन वैली, प्रतीक लॉरेल, अम्रपाली सैफायर के साथ-साथ कई सोसाइटी में गए और उन्होंने आरडब्लूए की ओर से रखे गए कार्यक्रम में शिरकत की।

दूसरी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ ने झंडा फहराया। यमुना प्राधिकरण कार्यालय पर सीईओ डा अरुणवीर सिंह ने झंडा फहराया। इस मौके पर ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, नंदकिसोर व तमाम अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।

75 में गणतंत्र दिवस पर  वसील अहमद जिला अध्यक्ष सेवादल के जिला कार्यालय कांग्रेस सेवादल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस मौके पर तमाम देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं गई इस मौके पर सेवा दल के जिला प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक पंडित ने कहा देश के तमाम वीर जवानों के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहिद भाई ने कहा है कि इस वक्त देश को एकजुट रहने की जरूरत है और सभी जाति बिरादरियों के बंधन को तोड़कर तमाम देशवासियों को एक होकर अपनी तरक्की के लिए काम करना चाहिए इस मौके पर वसील अहमद जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल श्री अशोक पंडित जी सेवादल के प्रदेश महासचिव शाहिद भाई नेता कांग्रेस पार्टी रामेश्वर सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल राजु गौतम रिजवान खान ओमवीर सिंह बिट्टू ठाकुर इमरान सैफी युवा नेता कांग्रेस सेवा दल आबिद सैफी कार्यकर्ता और और बहुत कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे

वहीं सेक्टर 15 नयाबांस में काग्रेस नेता लियाकत चोधरी के नेतृतव में झंडा रोहण किया गया। इस दौरान कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

 

 

यहां से शेयर करें