जीडीए ने तीन दिन में तोड़ीं 1300 झुग्गियां और 350 अवैध मकान
ghaziabad news विजयनगर थानाक्षेत्र के चांदमारी और भूड़ भारत नगर में बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ है। रक्षा संपदा विभाग ने यहां से तीन दिनों में 1300 से अधिक झुग्गियां और करीब साढ़े तीन सौ अवैध मकान हटा दिए। रक्षा संपदा विभाग की इस कार्रवाई में जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने भी मदद की। बुधवार को इस अभियान के विरोध में कुछ लोगों ने धोबीघाट आरओबी पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आधे घंटे में ट्रैफिक सुचारू करा दिया।
रक्षा संपदा विभाग के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि विभाग की यहां करीब 161 एकड़ भूमि है। इसमें से करीब करीब 70 एकड़ भूमि पर अवैध झुग्गियां और मकान बना लिए गए थे। सोमवार से अभियान शुरू किया गया था, तीन दिन में लगभग पूरी जमीन खाली करा ली गई है। लोगों ने झुग्गियों के साथ ही कुछ मकान भी बना लिए थे।
विजयनगर क्षेत्र में कभी राइफल रेंज के लिए छोड़ी गई रक्षा विभाग की जमीन पर करीब चार दशक से लोग कब्जा कर रहे थे। समय के साथ झुग्गियों की संख्या बढ़ती गई। लोगों ने काम धंधे भी शुरू कर दिए। काफी लोग इस जमीन पर पशुपालन कर डेयरी चला रहे थे तो कईयों ने कबाड़ के बड़े- बड़े गोदाम बना लिए थे।
रक्षा संपदा विभाग के एसडीओ वीके गुप्ता ने बताया कि स्टेट आफिसर के आदेश पर ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया गया था।
एसडीओ ने बताया इस भूमि की चारदीवारी कराने के बाद पौधारोपण का प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि फिर से भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए।
ghaziabad news