नई दिल्ली। सही फोन का चुनाव करना आसान नहीं होता है। कैमरा, स्टाइल, परफॉर्मेंस जैसी तमाम चीजें फोन खरीदने से पहले देखनी पड़ती हैं। जो लोग इस महीने में फोन खरीदना चाहते हैं, उन्हें हम इस गैलरी के जरिए बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इसमें 7 हजार से लेकर 70 हजार तक के फोन शामिल हैं। खास बात यह है कि इन फोन्स का बैटरी बैकअप तो तगड़ा है ही, इनका ओवलऑल परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है इस फोन को लंबी बैटरी लाइफ को ध्यान में रखते हुए ही लॉन्च किया गया था। नोकिया 2 में 4100द्व्रद्ध की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फोन चार्ज करने पर यह दो दिनों तक चल सकता है। भारत में फोन की कीमत 6,999 रुपये है। 5 इंच का यह ॥ष्ठ डिस्प्ले वाला फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन से लैस है। फोन में 1.3त्र॥5 क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8रूक्क का रियर तो 5रूक्क का सेल्फी कैमरा है।