Noida: खुद को डॉक्टर बताकर युवती से शादी के बहाने 7 लाख ठगे

Noida। साइबर अपराधी ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर जीवनसाथी तलाश रही युवती को यूरोप में डॉक्टर होने का झांसा देकर उससे सात लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने युवती से शादी के बहाने बातचीत शुरू की और खुद को कस्टम में फंसा होने का बहाना बनाकर रुपये ठग लिए। युवती ने इस बारे में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है।

 

यह भी पढ़े : DDA लाया स्कीम पहले आओ पहले पाओ पर मिलेगा फ्लैट

बुलंदशहर निवासी सृष्टि सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह एक मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता तलाश कर रही थीं। इसी दौरान उनकी पहचान प्रदीप पाठक से हुई। उसने खुद को यूरोप में डॉक्टर बताया। इसके बाद दोनों लोगों में बातचीत होने लगी। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि वह जल्द ही भारत आकर एक अस्पताल खोलने वाला है। इसकी उसने पूरी तैयारी कर ली है। दो दिन बाद उसने कॉल करके बताया कि अस्पताल खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज और विदेशी मुद्रा कुरियर के जरिए भेजे थे, जिसको कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है। अब वह उनको छोड़ने के लिए उससे रुपये की मांग कर रहे हैं। उसने उनसे रुपये मांगे और जल्द वापस देने का वादा। उन्होंने उसके बताए खातों में सात लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी वह उनसे और रुपये की मांग करने लगा। इस पर उनको ठगी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां से शेयर करें