new delhi news दिल्ली पुलिस पूर्वी जिले के विशेष अभियान के तहत दिल्ली-एनसीआर में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी भारत-बांग्लादेश सीमा के पास नदी के रास्ते भारत में घुसे थे। वे पहचान से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे। उनके निर्वासन की प्रक्रिया विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, दिल्ली की सहायता से शुरू की गई है। पुलिस ने दिलावर खान (48), ब्यूटी बेगम (39), रफीकुल (43), तौहीद (20), मोहम्मद अजहर (28), जाकिर मलिक (40) और एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है।
डीसीपी ने कहा कि 16 मार्च को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कृष्ण नगर इलाके से दिलावर खान को हिरासत में लिया। शुरूआती पूछताछ में, उसने पश्चिम बंगाल का निवासी होने का दावा किया लेकिन लगातार पूछताछ और सत्यापन से उसकी पहचान एक खुलना जिला, बांग्लादेश के निवासी रूप में हुई। इसके बाद, पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे 6 और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की। लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, सीमापुरी और गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में छापेमारी की गई, जिससे उन्हें हिरासत में लिया गया। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की मदद से उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
new delhi news