New Delhi news बाहरी जिले पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की सतर्कता और लगातार प्रयासों से कुल 548 विदेशी नागरिकों की पहचान की गई, जिन्हें वैध वीज़ा न होने के कारण डिपोर्टेशन की प्रक्रिया में भेजा गया।
डीसीपी सचिन शर्मा ने वीरवार को बताया कि इस व्यापक ऑपरेशन में सबसे अधिक कार्रवाई फॉरेनर्स सेल की ओर से की गई, जिसने 318 विदेशियों को पकड़ा। इनके अलावा निहाल विहार थाना क्षेत्र से 134, मुंडका से 87, रनहोला से 5, रानी बाग और पश्चिम विहार ईस्ट से एक-एक तथा साइबर पुलिस स्टेशन से 2 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकांश नागरिक बांग्लादेश के
डीसीपी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों में सबसे अधिक 380 बांग्लादेशी थे, जबकि 111 नाइजीरियाई भी बिना वैध दस्तावेज़ों के दिल्ली में रह रहे थे। इसके अलावा आइवरी कोस्ट के 17, घाना के 13, सेनेगल और कैमरून के 10-10, नाइजर के 2, तथा क्रमशः लाइबेरिया, रूस, गिनी, सिएरा लियोन और गैम्बिया से 1-1 नागरिक मिले।
सभी गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया, जहां से देश छोड़ने के आदेश जारी हुए।
New Delhi news

