Noida News: नोएडा एसटीएफ ने पीलीभीत में दर्ज हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश शशांक बजाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्ष 2019 से फरार था और उस पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था।
एसटीएफ नोएडा के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि नोएडा यूनिट की टीम ने उपाधीक्षक नवेदु कुमार व उप निरीक्षक अजय, पी.के. त्यागी के नेतृत्व में कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर टीम ने पंजाब के लुधियाना क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी शशांक बजाज को धर दबोचा।
पूछताछ में शशांक ने बताया कि वर्ष 2015 में मेंथाल के लेन-देन को लेकर बदायूं निवासी सुभाष चंद्र शर्मा से उसका विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सुभाष चंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसके खिलाफ थाना बदायूं में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।गिरफ्तारी के बाद शशांक को जेल भेजा गया था, लेकिन वर्ष 2019-20 में इलाज के दौरान वह पीलीभीत अस्पताल से फरार हो गया। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: निक्की भाटी हत्याकांड, सिरसा गांव में शोक सभा, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

