4G Khelo India University Games: मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत जीते सात पदक
1 min read

4G Khelo India University Games: मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत जीते सात पदक

  • मध्यप्रदेश की पुरूष हॉकी टीम ने जीता स्वर्ण पदक
  • महिला हॉकी टीम पेनल्टी शूट ऑउट में हारकर बनी उप विजेता

4G Khelo India University Games: भोपाल। असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालेण्ड एवं त्रिपुरा में 17 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में रविवार को मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित कुल सात पदक अर्जित किए हैं। इनमें हॉकी में मध्य प्रदेश की पुरुष टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि महिला टीम ने रजत पदक जीता। वहीं, मप्र के खिलाड़ियों को कुश्ती में दो रजत और शूटिंग में एक स्वर्ण और दो रजत पदक प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है

 

4G Khelo India University Games:

आज के विस्तृत परिणामः-
पहली बार फाइनल में पहुंची मप्र की पुरुष हॉकी टीम ने जीता स्वर्ण पदक
पुरुष हॉकी का फाइनल मुकाबला रविवार को मप्र के रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय की टीम का मुकाबला बैंगलोर यूनिवर्सिटी के साथ था। अत्यंत रोमांचक मैच में दोनों ही टीमे निर्धारित समय तक 02-02 से बराबर थी। पेनल्टी शूट आउट में रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की टीम ने 04-02 से शिकस्त दी। यह पहला अवसर है, जब मध्यप्रदेश की पुरुष हॉकी टीम फाइनल में थी। मप्र की टीम चैम्पियन की तरह फाइनल में खेली और विजेता बनी।

बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी की टीम की तरफ से 25 मिनिट में जर्सी न. 4 माजी गणेश ने फील्ड किया। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनीवर्सिटी की तरफ से जर्सी न. 07 अरहम जमीर अंसारी ने पेनल्टी कार्नर से गोल किया। 53वें मिनिट में बैंगलोर यूनिवर्सिटी की तरफ से जर्सी न. 13 एएच दीक्षित ने फील्ड गोल कर बैंगलोर को बढ़त दिला दी थी। 54वें मिनिट में जर्सी न. 07 अरहम जमीर अंसारी ने पेनल्टी कार्नर के माध्यम से गोल कर रवीन्द्र नाथ टैगोर यूनीवर्सिटी को बढ़त पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में मध्यप्रदेश की रवीन्द्र नाथ टैगोर यूनीवर्सिटी की तरफ से श्रेयश धूपे, सुंदरम् रजावत ने 02 गोल, 01 पेनल्टी शूट आउट और 01 पेनल्टी स्ट्रोक से किया। आमिद खान और अहमद अली ने शूट ऑउट में गोल किये। बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी की टीम से मांझी गणेश और विश्वास जी. ही मात्र गोल कर सके।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की हॉकी टीम में 07 खिलाड़ी मप्र राज्य खेल अकादमी भोपाल के हैं। जो ओलम्पियन समीर दाद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। हाल ही में हुए खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में भी मध्यप्रदेश पुरुष हॉकी टीम उप विजेता बनी थी।

मप्र की महिला हॉकी टीम बनी उप विजेता
रविवार की खेले गए महिला हॉकी के फाइनल मुकाबले में मप्र की महिला टीम पेनल्टी शूट आउट में संबलपुर यूनिवर्सिटी से 05-03 से हारकर उप विजेता बनी। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक 01-01 से बराबर थी। पेनल्टी शूट आउट में मध्यप्रदेश की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मध्यप्रदेश की हॉकी टीम ने आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर का इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया। यह चौथा अवसर था जब महिला हॉकी टीम यूनिवर्सिटी खेलों के फाइनल में थी। फाइनल मुकाबले में पहला गोल दूसरे मिनिट में जर्सी न. 11 ऐलन टोप्पो ने फील्ड गोल के माध्यम से किया। आईटीएम यूनिवर्सिटी की टीम की तरफ से 27वें मिनिट में जर्सी न. 08 प्रियंका यादव ने गोल बराबर किया। आईटीएम यूनिवर्सिटी की तरफ से ज्योति सिंह, आंचल साहू और सोनम ने पेनल्टी शूट ऑउट में गोल किये। वही संबलपुर यूनिवर्सिटी की टीम से मनीषा, नेहा, फिलिसिया टोप्पो, सुजाता और नीतू ने गोल किया।

कुश्ती में मिले 02 पदक
मध्यप्रदेश के कुश्ती खिलाड़ी गोवर्धन जाट ने फ्री स्टाइल 74 किग्रा. भारवर्ग में रजत पदक अर्जित किया। वहीं राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ी राजू बोरासी ने ग्रीको रोमन 55 कि.ग्रा. इवेन्ट में का अच्छा प्रदर्शन कर 01 रजत पदक अर्जित किया। दोनों ही खिलाड़ी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

शूटिंग में 01 स्वर्ण और 02 रजत पदक
मप्र राज्य अकादमी के खिलाड़ी हर्षित बिंजवा ने 02 पदक अर्जित किये। हर्षित बिंजवा ने रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुये 50 मी. 3 पोजीशन रायफल टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनीवर्सिटी की स्वर्ण पदक विजेता टीम में हर्षित बिंजवा, अमित और याकूब शामिल थे। हर्षित ने 584 अंक, अमित ने 582 और याकूब ने 579 अंक का योगदान दिया। हर्षित बिंजवा ने 50 मी. 03 पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में 584 अंको के साथ रजत पदक प्राप्त किया। अकादमी के आदर्श ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधत्व करते हुये 50 मी. 03 पोजीशन टीम इवेन्ट में रजत पदक अर्जित किया।

4G Khelo India University Games:

यहां से शेयर करें