जेवर। आगामी 11 अक्टूबर को जेवर नगर के संस्कार बैंकट हॉल में आयोजित होने वाले समाजवादी पार्टी के जेवर विधानसभा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नगर कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव के अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण है । बूथ कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाना, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बैठक में उपस्थिति पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्मेलन में प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी गांव गांव जाकर प्रचार करने का काम करें। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कुँवर औरंगजेब अली, विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 इन्द्रपाल छौंकर, नगर अध्यक्ष अनीस खान , हसीन कुरैशी, चौधरी मुश्तफा, बोबी ठाकुर, रजनेश बाल्मीकि, सूरज त्यागी, सचिन, जयभगवान, चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।