39.76 लाख की डकैती का 48 घंटे में खुलासा, चार गिरफ्तार

New Delhi news बाहरी उत्तर जिले की शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने सनसनीखेज 39.76 लाख रुपए की डकैती का महज 48 घंटे के भीतर खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित अग्रवाल उर्फ सोनू (42), सुरेंद्र सिंह (41), वीरेंद्र कुमार उर्फ बॉबी (54) और पवन शर्मा (46) के रूप में हुई है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लूटी गई पूरी 39.76 लाख रुपए की नकद राशि भी बरामद कर ली है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल अर्टिगा कार, स्कूटी, कैश से भरा बैग और पीड़ित के जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं।

डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने वीरवार को बताया कि यह मामला एफआईआर नंबर 37/26 के तहत 20 जनवरी 2026 को थाना शाहबाद डेयरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) और 3(5) के अंतर्गत दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता से एक लेन-देन के तुरंत बाद हथियार के बल पर लगभग 40 लाख रुपए नकद लूट लिए गए थे। शुरुआती जांच में कोई प्रत्यक्ष सुराग न मिलने के कारण यह एक ‘ब्लाइंड केस’ था।

पुलिस ने गठित की चार विशेष टीमें

घटना की गंभीरता को देखते हुए चार विशेष टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और स्थानीय मुखबिरों की मदद से अहम सुराग जुटाए गए। जांच में खुलासा हुआ कि डकैती पूर्व नियोजित थी और इसमें पीड़ित के परिचित भी शामिल थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें साजिश का मास्टरमाइंड अमित अग्रवाल उर्फ सोनू शामिल है। अन्य आरोपियों में सुरेंद्र सिंह (ड्राइवर), वीरेंद्र कुमार उर्फ बॉबी और पवन शर्मा शामिल हैं, जो लूट की वारदात में सक्रिय रूप से शामिल थे। आगे की जांच जारी है, ताकि हथियार और अन्य आपराधिक कड़ियों का पता लगाया जा सके।

New Delhi news

यहां से शेयर करें