37th National Games: जम्मू। जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार ने 26 अक्टूबर से 09 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर यूटी दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल में जम्मू और कश्मीर से 18 विभिन्न खेल विषयों के 189 एथलीट और कोच भाग ले रहे हैं।
37th National Games:
संभागीय आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय खेल हमारे राष्ट्रीय खेल कैलेंडर के प्रतिष्ठित और प्रमुख आयोजनों में से एक है और खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में अपनी प्रतिभा साबित करने का एक मुख्य मंच है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन एक महान खिलाड़ी के गुण हैं और मुझे यकीन है कि हमारे एथलीट इन गुणों को अपने अंदर विकसित करेंगे और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर सदस्य खेल परिषद और पूर्व बीसीसीआई सदस्य, रणजीत कालरा और सदस्य खेल परिषद, भानु प्रताप सिंह के साथ मुख्य खेल अधिकारी, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद मोहम्मद हनीफ, संभागीय खेल अधिकारी जम्मू, बलजिंदर पाल सिंह और जम्मू जिले के प्रबंधक, प्रभारी, कोच समारोह में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रणजीत कालरा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं को सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा और कोचिंग प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:- Noida Police की तत्परताः गोदाम से चोरी गया 60 लाख का कपड़ा 24 घंटे में बरामद
37th National Games: