महामाया स्टेडियम में 35वीं जनपदीय बाल क्रीडा, स्काउट गाइड एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

ghaziabad news  बेसिक शिक्षा विभाग ने महामाया स्टेडियम में 35वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा स्काउट-गाइड एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चों में अपार क्षमता है जिससे संवारना और निखारना हम सब की जिम्मेदारी है। बच्चों में मेहनत, तैयारी और विषम परिस्थितियों में भी जूझने की क्षमता का विकास करने की आवश्यकता है। इसके बाद लोनी, रजापुर, मुरादनगर, भोजपुर तथा नगर क्षेत्र की टीमों ने मार्च पास्ट करते हुए मंच को सलामी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव के नेतृत्व में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, दौड़, रिले रेस, लंबी कूद और ऊंची कूद,चक्का फेंक, एकांकी, सांस्कृतिक तथा स्काउट गाइड प्रतियोगिताएं हुईं। छात्रों ने योग, नृत्य, फ्लॉवर ड्रिल, गुजराती नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने बैंड की धुन पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राथमिक स्तर पर खो-खो में नगर क्षेत्र प्रथम एवं रजापुर दूसरा विजेता रहा। कबड्डी बालक वर्ग में भोजपुर प्रथम मुरादनगर द्वितीय, बालिका वर्ग में मुरादनगर प्रथम रजापुर द्वितीय रहा। जूनियर स्तर खो-खो में नगर क्षेत्र प्रथम व भोजपुर दूसरे स्थान पर रहा। योग बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय करहेड़ा प्रथम, रजापुर ब्लॉक दूसरे एवं बालक वर्ग में रजापुर प्रथम व भोजपुर दूसरा विजेता बना। अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक राजकुमार एवं प्रीति सिंह, जिला स्काउट मास्टर एवं कैप्टन रामफूल तथा सुधा का विशेष सहयोग रहा। बीईओ कविता चौहान, जमुना प्रसाद, इश्क लाल, टिंकू कंसल, रुचि त्यागी, शिक्षक संघ से अनुज त्यागी, रविंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें