modinagar news लायंस क्लब मोदीनगर सेंट्रल व इनरव्हील क्लब मोदीनगर स्मार्ट के ने गांधी ग्राउंड स्थित मैदान में शनिवार को 35वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया।
लायंस क्लब के संरक्षक डॉ विनय मित्तल ने बताया भोजपुरी प्रजियोगिता में 84 सरकारी स्कूलों के 300 बच्चों ने भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने खेल की बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी।
विजेता बच्चे अब जिला स्तर खेल में हिस्सा लेंगे। दोनों क्लब ने बच्चों को ट्रॉफी मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी इश्क लाल, खेल अधिकारी अरुण सिंह अनुराधा मित्तल ,अनुप्रीत कौर ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र, जिला अध्यक्ष रविंद्र राना, पूनम राणा, सीमा सरहदी, रीना लक्ष्मण राठी ने दोनों क्लबो के सदस्यों को ट्रॉफी देकर व शॉ ओढा कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब से डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ विनय मित्तल, क्लब सेक्रेटरी डॉ गुरप्रीत सचदेवा, को -चेयरमैन अंकुर सक्सेना, शालिनी चौधरी, नेहा सक्सेना व इनर व्हील क्लब से चार्ट प्रेसिडेंट रेनू मित्तल, क्लब प्रेसिडेंट लता गर्ग व अनुराधा मित्तल मौजूद रही।