ghaziabad news थाना खोड़ा पुलिस को वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।एसीपी इंदिरापुरम ,अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम (19),शारिक (22) और अमित (26) शामिल हैं, जबकि एक किशोर भी गिरोह में शामिल पाया गया है। पूछताछ में सामने आया कि शिवम और अमित आपस में मामाझ्रभांजे हैं और मिलकर गाजियाबाद व दिल्ली के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे।चोरी की गई गाड़ियों को वे सुनसान जगहों पर छिपाकर रखते और बाद में शारिक और मनीष नामक व्यक्तियों को 5 हजार रुपये में बेच देते थे। शारिक इन गाड़ियों के पार्ट्स निकालकर अपनी रिपेयरिंग दुकान में उपयोग करता था। पुलिस के अनुसार गिरोह के एक अन्य सदस्य मनीष की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर तलाश जारी है। कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तों की पहचान शिवम पुत्र रोहताश निवासी प्रकाश नगर, थाना खोड़ा, गाजियाबाद,शारिक पुत्र शाकिर हुसैन निवासी कैलाश नगर, थाना विजय नगर, गाजियाबाद,अमित पुत्र वीर सिंह निवासी प्रकाश नगर, थाना खोड़ा, गाजियाबाद और एक बाल अपचारी के रूप में हुई है। शिवम, अमित और बाल अपचारी के खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज , जिनमें 2 दिल्ली में और एक गाजियाबाद में दर्ज हैं। शारिक के खिलाफ थाना खोड़ा में एक मामला पंजीकृत है।थाना खोड़ा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ghaziabad news

