28 दिन से लापता किशोर को नहीं खोज पाई पुलिस

नोएडा। 28 दिन से ला पता हुए एक किशोर को पुलिस अब तक नहीं तलाश पाई है। किशोर के परिवार वाले पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनको केवल आश्वासन ही मिल रहा है। जिससे लोगों रोष है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-22 चौड़ा गांव निवासी योगेश कुमार का 15 वर्षीय बेटा दिनेश कुमार 29 सितंबर 2018 को घर से किसी काम के लिए निकला था। लेकिन जब वो देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरु की गई। काफी तलाशने के बाद भी जब दिनेश का कोई पता नहींचला तो परिवार के लोगों ने उसके गुमशुदगी की सूचना सेक्टर-थाना 24 को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। लेकिन अब तक दिनेश का कोई पता नहीं चला सका है। पुलिस किशोर को तलाशने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे परिवार वालों में रोष व्याप्त है।

यहां से शेयर करें

25 thoughts on “28 दिन से लापता किशोर को नहीं खोज पाई पुलिस

Comments are closed.