एसआरएम आईएसटी दिल्ली एनसीआर कैंपस में 27वें इंडक्शन प्रोग्राम 2024 का शुभारंभ

modinagar news  एसआरएम आईएसटी एनसीआर परिसर के ईश्वरीय सभागार में शुक्रवार को सत्र 2024-2028 के विद्यार्थियों के लिए 27वें इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
एसआरएम के कुलपति डॉ सी मुथामिझचेलवन, मुख्य अतिथि डॉ रविन्द्र कुमार सोनी, सलाहकार-द्वितीय, विनियमन ब्यूरो, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एसआरएम एनसीआर निदेशक डॉ एस विश्वनाथन, डीन आरपी महापात्रा, डीन विज्ञान एवं मानविकी डॉ नवीन अहलावत, डीन प्रबंधन डॉ एमएन मिश्रा, डीन आईक्यूएसी डॉ धौम्या भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कुलपति डॉ सी मुथामिझचेलवन ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे देश में इंजीनियरिंग फील्ड में सबसे ज्यादा रिसर्च के अवसर है।
उन्होंने बताया कि नए छात्रों का स्वागत करने के साथ-साथ इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य उन्हें संस्थान की समृद्ध संस्कृति और परंपरा से परिचित कराना है, उन्होंने इंजीनियरिंग के महत्व और इसमें कैरियर संवारने के मिलने वाले अवसरों की भी विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि डॉ रविन्द्र कुमार सोनी , (एडवाइजर- , रेगुलेशन ब्यूरो, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ) ने कहा कि शिक्षा केवल जीवन का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह स्वयं ही जीवन है। इसलिए सपने बड़े होने चाहिए, लक्ष्य ऊंचे होने चाहिएं, प्रयास महान होने चाहिए। तभी आप सफल हो सकते हैं।
एसआरएम एनसीआर के डीन डॉ आर पी महापात्रा ने वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

यहां से शेयर करें