25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद

Noida News: थाना सेक्टर-142 पुलिस ने जैन फार्म के पास चेकिंग के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुए हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपी बाइक मोड़कर भागने लगा और गिरते ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र रियाजुद्दीन निवासी नई आबादी के रूप में हुई है, जो थाना सेक्टर-142 का वांछित व ?25,000 का इनामी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस पूछताछ में दानिश ने कबूल किया कि उसने अपने साथी संग मिलकर 3 जुलाई को सेक्टर-143 चौराहे पर पंचर बनाने वाले अरबाज पर हमला किया था। हमले में हस्तक्षेप करने आए फैजान को भी चाकू से घायल किया गया था। अरबाज का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चला था। आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के तत्वावधान में 31 अगस्त को होगा विराट वैश्य महासम्मेलन

यहां से शेयर करें