जन समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे रहे अलर्ट
नगर आयुक्त ने शहर हित में किए जा रहे कार्यों को लेकर अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा
Ghaziabad news : नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर हित में निगम के जरिए किए जा रहे कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया तथा स्मार्ट वर्किंग के कार्य करने के लिए कार्य योजना बनाई गई।
नगर आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों से बारी-बारी से कार्यों के बारे में जानकारी, साथ ही जन समस्याओं को प्राथमिकता पर निश्तरित करने के लिए निर्देशित किया गया, गाजियाबाद नगर निगम सभी विभागीय अधिकारियों को 24 घंटे जन समस्याओं के लिए अलर्ट रहने के लिए भी निर्देश दिए। कहा कि निगम की योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान चलाएं।
Ghaziabad news
इंदिरापुरम हैंडोवर को लेकर नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग जलकर विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से इंदिरापुरम की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, किस प्लानिंग के तहत इंदिरापुरम हैंडओवर की तैयारी की जानी है विचार विमर्श किया गया संपूर्ण रूप से विभाग अनुसार कार्य पूर्ण होने पर हैंडोवर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। निर्णय भी लिया गया’ स्वच्छ भारत मिशन 2024 की तैयारी को लेकर नगरायुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश को विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महाप्रबंधक जल को भी शहर को वाटर प्लस प्लस बनाने की और अग्रसर करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर तैयारी अभी से प्रारंभ करने के लिए कहा गया, इसी के साथ नियमित सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों की मॉनिटरिंग, फागिंग तथा एंटी लारवा छिड़काव कर संक्रामक रोगों पर काबू पाना, व अन्य स्वास्थ्य संबंधित बिंदुओं पर गहनता से कार्य करने के लिए निर्देश दिए।
Ghaziabad news
नगर आयुक्त ने उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज को पार्कों में लगे पौधों की सिंचाई सेंट्रल वर्ज में लगे पौधों की सिंचाई ग्रीन बेल्ट में अन्य क्षेत्र में कहीं भी लगे हुए पौधों की सिंचाई पर विशेष कार्य करने के निर्देश दिए। जहां पार्कों की सफाई नियमित कराई जा रही है वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए सुबह तथा शाम दोनों समय पौधों की सिंचाई के लिए निर्देश दिए गए। इसके लिए कार्य योजना बनाने के लिए भी आदेशित किया गया।
नगरायुक्त ने बैठक में निर्माण विभाग के कार्यों की भी ली जानकारी
नगर आयुक्त ने बैठक में निर्माण विभाग के कार्यों की भी जानकारी ली, एनके चौधरी मुख्य अभियंता निर्माण को चल रहे कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा, जिसमें ठेकेदारों के कार्यों पर प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, एयर क्वालिटी इंडेक्स तथा अन्य माध्यम से चल रहे कार्यों प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देखी गई, प्रभारी विज्ञापन पल्लवी सिंह को नियमित अवैध रूप से लगे हुए होर्डिंग पर जोन वार अभियान को निरंतर बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त ओम प्रकाश, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह, लेखाधिकारी गीता कुमारी, प्रभारी प्रकाश आश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज मौजूद रहे।
Ghaziabad news