200 Crore FD Case: नोएडा प्राधिकरण के सबसे चर्चित कांड 200 करोड़ रुपये की एफडी मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। दरअसल, नोएडा पुलिस की क्लीन चिट के पीछे माना जा रहा है कि दाल में कुछ काला है। मामले में करीब दो महीने की जांच के बाद भी प्राधिकरण के एक भी अफसरों मिली भगत सामने नहीं आई है।सभी को प्राधिकरण के आला अधिकारियों की ओर से क्लीन चिट दे दी गई थी। नोएडा प्राधिकरण ने 200 करोड़ रुपये की एफडी कराने के लिए जून-2023 को सेक्टर-62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया था।
यह भी पढ़े : Important News:नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सस्ती मिलेगी फ्लाइट टिकट, ये है कारण…
इस पूरे प्रकरण में जालसाज ने प्राधिकरण-बैंक अधिकारी-कर्मचारियों से मिलीभगत कर जून महीने के अंत में 3 करोड़ रुपये निकाल विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा दिए थे। नौ करोड़ रुपये और ट्रांसफर करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन गड़बड़ी का अंदेशा होने पर यह पैसा ठगे जाने से बच गया। बता दें कि मामले में जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कोतवाली सेक्टर-58 में मामला दर्ज करा दिया था। जब से ही जांच की जा रही थी। इसके बाद क्लीन चिट दी गई।