20 फरवरी से एयरो इंडिया- 2019, सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली। एयरो इंडिया- 2019 और डिफेंस एग्जिबिशन बेंगलुरु में होगा। इसे शिफ्ट करने को लेकर चल रही असमंजस के बीच रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह घोषणा की। 20 से 24 फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विमानन क्षेत्र के बड़े निवेशक और वैश्विक नेता शामिल होंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार एयरो इंडिया शो लखनऊ शिफ्ट करने की योजना बना रही है।
इस बार एयर शो के साथ एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के लिए व्यापार प्रदर्शनी भी होगी। इसमें दुनिया के कई थिंक टैंक भी शामिल होंगे। इससे विमानन क्षेत्र में नए विचारों का आदान-प्रदान होगा और मेक इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा।
उ.प्र के मुख्यमंत्री ने शो को शिफ्ट करने की मांग की थी : एयरो इंडिया हर दो साल में होने वाली प्रदर्शनी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर एयरो इंडिया शो लखनऊ में कराने की मांग की थी। वहीं, इस शो को बदलने की खबरों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एयरो इंडिया कर्नाटक में ही रखने की मांग की थी।

यहां से शेयर करें