बाराबंकी में महाराष्ट्र में 300 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी को एसटीएफ लखनऊ व महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच टीम ने बहराइच मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। लखनऊ की एसटीएफ व महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बहराइच के रास्ते नेपाल देश भागने की फिराक में दो अंतरराष्ट्रीय मार्फीन तस्करों को नगर कोतवाली क्षेत्र में बहराइच मोड़ के पास से मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपना नाम व पता अभिषेक बिलास बालकवड़े पुत्र बिलास बलकवडे निवासी-फ्लैट नम्बर 8 विजय एनएक्स टाकली रोड नासिक महाराष्ट्र व भुषण अनिल पाटिल पुत्र अनिल पाटिल निवासी अक्षरधरा फ्लैट नम्बर 301,मातोश्री नगर,महाराष्ट्र बताया।
क्राइम ब्रांच पुणे के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील ताम्बे द्वारा बताया गया कि महाराष्ट्र राज्य में विगत दिनों हुई 150 किलो एमडी (ड्रग्स) बरामदगी से सम्बंधित मुख्य आरोपी लखनऊ में मौजूद होने और नेपाल भागने की फिराक में होने की सूचना मिली थी। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत लग-भग 300 करोड़ रूपये थी। दोनों आरोपी पुणे व नासिक के कई अन्य मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में वांछित है। इनके द्वारा षडयंत्र करके महाराष्ट्र के सबसे बड़े ड्रग माफिया ललित पाटिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।