‘पीएम अवास योजना का 2886 आवेदकों को मिलेगा लाभ’

नगर आयुक्त ने सफाईकर्मी, स्ट्रीट वेंडर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भौतिक सत्यापन के लिए बनाई टीम
ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शुक्रवार को नगर निगम सभागार में बैठक कर पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए आवेदकों के भौतिक सत्यापन के लिए टीम बनाई है। योजना के तहत सफाई कर्मचारी,स्ट्रीट वेंडर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर फोकस होगा।
उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 2886 आवेदनों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। डूडा परियोजना अधिकारी संजय पथरिया ने जोनल प्रभारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा तहसील व निगम की टीम को आवेदनों के सत्यापन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आवेदकों की आईडी प्रुफ की जांच करते हुए तथा पात्रता की शर्तों के क्रम में भौतिक सत्यापन करने के लिए निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने सभी आवेदकों के भौतिक सत्यापन के लिए टीम को लगभग 8 दिन का समय दिया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सफाई कर्मचारी,पीएम स्वनिधि योजना के लाभान्वित,स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से आच्छादित विभिन्न कामगारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, भवन में अन्य निर्माण श्रमिकों, झुग्गियां एवं वरिष्ठ नागरिकों,विधवाओं को नियमानुसार प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त की की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के क्रम में जिन आवेदकों के पास अपनी जमीन तथा कच्चा मकान है, उनको लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई तेजी से चल रही है। वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार रुपए,विधवाओं तथा निराश्रितों को 20 हजार और 6 महीने में मकान कंप्लीट किए जाने पर 10 हजार रुपए अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिए हैं।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें