Modinagar news : राष्ट्रीय लोक दल की जिला महिला विंग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चौधरी ओमपाल गुलैरिया के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि मनीषा अहलावत , राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलडी महिला प्रकोष्ठ ने समाजसेवी 15 महिलाओं को प्रतीक चिह्नन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ऋचा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी छोड़ कर आरएलडी का दामन थामा तो सुनीता चौधरी, कमलेश शेरावत, मुनेश चौधरी, गुंजन चौहान और मंजू चौधरी ने भी आरएलडी की सदस्यता ले ली।
मनीषा ने महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की प्रेरणा दी और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को राजनीति मे आने कि लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव शिवानी , राष्ट्रीय सचिव भावना यादव, समाजसेविका निशा चौधरी, आशा बंसल, डॉ उषा, आजाद सिंह पवार, मनोज चौधरी, अरविंद विहंगम, सतेंद्र तोम, रालोद युवा जिÞलाध्यक्ष जयदीप सिंह, धर्मपाल सादर, नीलम सिंह, गीता सिंह, मीता चौधरी, माणिक चौधरी, पूजा राजपूत, सीमा अरोड़ा, राखी सिंधु मौजूद रहे।
Modinagar news