बिजली चैकिंग के दौरान 15 लोगों को चोरी करते पकड़ा 

Firozabad news:  विद्युत वितरण खण्ड 33/11 विद्युत उपकेंद्र माधोगंज शिकोहाबाद के हाई लाइनलॉस 11 केवी. सिटी फीडर पर विद्युत प्रवर्तन दल ने रामनगर, लेबर कॉलोनी, स्टेशन रोड पर विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान 15 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। जबकि 18 लोगों पर बिजली बिल का बकाया होने पर उनके कनेक्शन को विच्छेदन कराया गया। जेई अनिल कुमार लोगों से ओटीएस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस छूट को लेने वाले उपभोक्तागण 16 जनवरी तक योजना का लाभ उठाएं। अपना बकाया भुगतान के साथ ही चोरी के मामले में कम ब्याज देकर मामले से छुटकारा पाए तथा समय से बिल भरें। बिजली चोरी से बचे। विद्युत चोरी करने वाले सभी 15 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही विद्युत चोरी निरोधक थाना फिरोजाबाद में दर्ज करायी है।
यहां से शेयर करें