किसानों के 15 संगठनों एक होकर बजाएंगे प्राधिकरणों की ईट से ईट, ये है पूरा प्लान

Greater Noida। संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर ग्रेटर नोएडा के आंदोलन को किया जाएगा मजबूत, इस संबंध में किसान संगठनों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 15 संगठन शामिल हुए। वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसान सभा का 70 वें दिन भी आंदोलन जारी रहा। चंद्रपाल नागर ने धरने की अध्यक्षता की और संचालन सतीश यादव ने किया, मायाचा और कासना की सुनवाई में किसानों की पैरवी करने के वास्ते किसान सभा द्वारा गठित कमेटी सुनवाई के दौरान शामिल रही। कमेटी में डॉ रुपेश वर्मा, हरेंद्र खारी, नरेंद्र भाटी शामिल रहे।
डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि कुछ दलाल आबादी के नाम पर किसानों से पैसे मांग रहे हैं, ऐसे दलालों से सावधान रहें, किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है कोई पैसा मांगता है तो धरना स्थल पर अवगत कराएं, कोई कर्मचारी अथवा अधिकारी पैसा मांगे तो उसके बारे में भी धरना स्थल पर अवगत कराएं। आबादी किसानों का हक है इसलिए किसी के झांसे में आने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े: Noida News:भंगेल में शुरू हुआ नवरत्न का 9वां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर के प्लॉट, रोजगार और नए कानून को लागू कराना, जब तक उक्त मांगें हल नहीं होतीं तब तक आंदोलन चलता रहेगा। सूबेदार ब्रह्मपाल ने कहा आज सभी संगठनों की सीएस गार्डन में बैठक हुई है जहां पर अखिल भारतीय किसान सभा जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान यूनियन टिकैत,भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति, भारतीय किसान यूनियन अजगर, भारतीय किसान यूनियन बलराज, भारतीय किसान यूनियन अंबावता, भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक, किसान एकता संघ, डासना किसान संघर्ष समिति, अंसल प्रतिरोध किसान मोर्चा, हाईटेक बिल्डर प्रतिरोध किसान मोर्चा, यूपीएसआईडीसी प्रतिरोध किसान मोर्चा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे किसान संघर्ष समिति, हरियाणा किसान संघर्ष समिति कुल 15 किसान संगठन शामिल हुए, सभी किसान संगठनों को एकजुट करने के लिए संयोजक सुनील फौजी को बनाया गया है। सुनील फौजी ने ऐलान किया कि हम एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर संयुक्त रणनीति की घोषणा की जाएगी बाकी बचे संगठनों को भी शामिल कर 6 अगस्त को फाइनल रणनीति की घोषणा होगी।

यह भी पढ़े: ट्रेड फेयर की तर्ज पर Greater Noida में होगा पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

धरने में गवरी मुखिया, सुरेंद्र यादव, महाराज सिंह, सुशील, मुकेश, सुंदर, अजय पाल, यतेंद्र मैनेजर, ब्रहम सिंह, मनोज प्रधान, अरविंद प्रधान, संदीप भाटी, प्रशांत पाली, संजय, अजब सिंह, डॉक्टर जगदीश, विनोद सरपंच  अशोक भाटी, राजेश भाटी, निरंकार, सुरेश यादव, तिलक देवी, पूनम,  संदीप चौगानपुर, शैलेंद्र मोहित नागर विजेंद्र सैनी बिजेंद्र नागर राजू पल्ला सत्येंद्र उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें