जम्मू में राज्यपाल शासन लागू

नई दिल्ली। पीडीपी सरकार गिर चुकी है अब जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिरोध को खत्म करते हुए राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है। भाजपा ने बीते दिन महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद सदन में बहुमत खो चुकी महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया था। बता दें कि राज्य में 1977 के बाद आठवीं बार और पिछले 10 सालों में चौथी बार राज्यपाल शासन का हरी झंडी मिल गई है।

यहां से शेयर करें