126 करोड़ के जमीनी घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में 126 करोड़ के जमीन घोटाले के मामले में आज ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीसरे मुख्य आरोपी सतेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लंबे समय के बाद एक के बाद एक गिरफ्तारी शुरू की है। सतेंद्र चौहान बी दत्ता इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है।

बता दें कि घोटाले के मुख्य आरोपी तथा पूर्व आईएएस और साल 2014 में यमुना प्राधिकरण के सीईओ रहे पीसी गुप्ता को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था।

सीओ प्रथम निशांत शर्मा ने बताया कि बीते 3 जून को यमुना प्राधिकरण के 126 करोड़ के जमीन घोटाले के मामले में कासना कोतवाली में पीसी गुप्ता सहित कुल 21 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जांच में छह कंपनियां सहित कुछ और लोगों के नाम सामने आए थे। रमेश बंसल की कंपनी इन्हीं में से एक है जिसमें सत्येंद्र चौहान भी शामिल है। जिसे कासना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और बाकी आगे की जांच की जा रही है।

यहां से शेयर करें