12 करोड़ की चोरी करने वाला बुर्के पहन छुपाता था पहचान, 9 करोड़ रूपये बरामद

 

महाराष्ट्र पुलिस एक ऐसे मामले में खुलासा किया है जिसमें आरोपी ने 12 करोड़ की चोरी को अंजाम दिया। खास बात ये है कि आरोपी अपनी पहचान छुपाने को बुर्के का इस्तेमाल करता था। ठाणे के मानपाड़ा इलाके में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की तिजोरी से 12 करोड़ रुपये की चोरी करने के मामले के मुख्य आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी वारदात के ढाई महीने बाद हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अल्ताफ शेख (43) के तौर पर हुई है और उसके पास से करीब नौ करोड़ रुपये भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने शेख को सोमवार को गिरफ्तार किया। इसी के साथ पुलिस अबतक मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें शेख की बहन नीलोफर भी शामिल है। पैसों की चोरी 12 जुलाई को हुई थी। मानपाडा थाने के एक अधिकारी ने कहा, श्श्शेख मुंब्रा का निवासी है और आईसीआईसीआई बैंक में कर्मचारी के तौर पर काम करता था। निधिपाल के तौर पर वह बैंक के लॉकर की चाबियों का रखवाला था। उसने चोरी की योजना बनाने, व्यवस्था में खामियों का अध्ययन करने और इसे अंजाम देने के लिए उपकरण हासिल करने में एक साल लगाया। पुलिस से बचने के लिए वह बाहर घूमते वक्त बुर्के का इस्तेमाल करता था।

 

यहां से शेयर करें