कछौना कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी गांव में 11 दिन से लापता था युवक। शुक्रवार शाम गांव के बाहर स्थित मकान के पास पानी के टैंक में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि हत्या कर युवक को पानी के टैंक में फेक दिया गया था। वहा से गुजर रहे लोगो को बदबू आई, तो घटना का पता चला तो उन्होने पुलिस को घटना की जानकारी दी,जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और सीओ बघौली मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।
कछौना कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी मजरा टिकारी निवासी अवधेश (30) गाजियाबाद एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था,28 अगस्त को वह रक्षाबंधन के मौके गांव आया था। बताया जा रहा है कि 29 अगस्त को गांव का ही एक व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया था। इसके बाद अवधेश का कोई पता नहीं चला। 31 अगस्त को अवधेश के पिता महेश ने कछौना कोतवाली में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, लेकिन फिर भी अवधेश का कोई सुराग नहीं मिला।
अवधेश अपने माता-पिता का अकेला पुत्रा था। अवेधश के परिवार में पत्नी कांती और तीन बच्चे भी हैं। अवधेश के पिता महेश ने किसी से भी रंजिश की बात से इनकार किया है, लेकिन घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल अवधेश गाजियाबाद में अकेले ही रहता था और उसका परिवार यहां रहता था। ऐसे में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं।
पुलिस को पिता ने बताया कि जिसके साथ अवेधश 29 अगस्त को घर से निकला था। उसी शख्स के मकान के बाहर स्थित पानी के टैंक में मिला है। पुलिस आगे कि कारवाई कर रही है।
और पढें:https://jaihindjanab.com/victory-in-tripura-celebration-in-noida-know-what-is-the-connection/