Meerut news भावनपुर थाना क्षेत्र में एक स्पोर्ट्स कारोबारी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने कारोबारी पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया।
पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उसे ही अवैध हिरासत में बैठा लिया।
इस्लामाबाद छिलोरा निवासी स्पोर्ट्स कारोबारी विशेष कुमार ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि 26 सितंबर की सुबह गांव के ही शिवम, बिल्लू, सोनू और राकेश उसके घर आए।
उन्होंने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया और गोली चला दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गए। विशेष कुमार ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा गया।
पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Meerut news

