Firozabad news : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में थाना एका पुलिस टीम द्वारा पैढ़त क्रिकेट ग्राउंड से 4 शातिर वाहन चोर विष्णू उर्फ सूखा शंखवार पुत्र स्व0 भगवान दास हाल निवासी दिनेश का किराये का मकान सैनिक वाली गली जलेसर रोड थाना उत्तर मूल निवासी ग्राम जिनावली थाना अवागढ जिला एटा , आकाश संखवार पुत्र श्रीकिशन निवासी गली न0 04 भगवान नगर जलेसर रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद , राहुल ओझा पुत्र पूरन सिंह शर्मा ओझा निवासी बोधाश्रम रोड टापा कलां डाक बंगला थाना उत्तर तथा आसू उर्फ युवराज जाटव पुत्र रोशनलाल जाटव निवासी ठाकुर मैडीकल के सामने वाली गली न0 मिर्जा बडा थाना रामगढ, फिरोजाबाद को 03 चोरी की मोटरसाइकिल, दी सरिया व एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत, एसआई विजय गोस्वामी, उ0नि0 राजकुमार सिंह, लखन सिंह, प्रदीप कुमार, सन्तोष कुमार, घनेन्द्र चौधरी, आशीष राजपूत शामिल रहे।