shikohabad news : थाना शिकोहाबाद पुलिस को शिकायत मिली कि स्टेशन रोड कस्बा शिकोहाबाद पर कुछ व्यक्ति ट्रेक्टर ट्रॉलियों ईट भरकर अनाधिकृत रूप से खडे रहते है जिसके कारण आम जनता को बहुत परेशानियो का सामना करना पडता है व दुर्घटना होने का डर बना रहता है । उक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसएसआई योगेन्द्र सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे तो वहाँ पर 04 ट्रेक्टर ट्राली मय ईट के खडे हुए मिले। वहीं एक बुलेट मोटरसाईकिल जिसके साईलेन्सर मे पटाखा की तरह आवाज करने वाला साईलेन्सर लगा था जिनको नियमानुसार तत्काल धारा 207 एम0वी0एक्ट0 मे सीज कर थाना परिसर मे लाकर खडे करके विधिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रेक्टरो के चालको ने अपने नाम नारायण सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नंगला भांट थाना शिकोहाबाद, नीशू यादव पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी नगरिया बहोरनपुर नगंला बजदार थाना मक्खनपुर, धीरज पुत्र उपदेश निवासी नंगला दया थाना मक्खनपुर तथा पप्पू पुत्र शेतान सिंह निवासी नगला दया नंगला बजदार थाना मक्खनपुर, फिरोजाबाद बताए । वहीं बुलेट बाइक चालक ने अपना नाम लखन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नगला होली वाला थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी बताया ।