होम्योपैथिक डॉक्टर पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप

नोएडा। सेक्टर-27 पाश्र्ववनाथ प्लाजा में होम्योपैथिक डॉक्टर पर एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगा है। थाना सेक्टर-20 में युवती की मां की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सतिंद्र कौर पत्नी हरजाप सिंह की 22 वर्षीय बेटी पाश्र्ववनाथ प्लाजा में होम्योपैथिक डॉक्टर रमेश भारद्वाज से दवा लेने गई थी। इसी दौरान डॉक्टर भारद्वाज ने बीमारी देखने के बहाने युवती के गुप्तांगों पर भी हाथ लगा दिया। जब युवती ने विरोध किया तो डॉक्टर उसे उल्टा धमकाने लगे। युवती ने यह बात अपनी मां को बताई तो उसकी मां ने तत्काल थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। मौके से सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “होम्योपैथिक डॉक्टर पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप

Comments are closed.