USA: भारतीय मूल के सुरेंद्रन पटेल (Surendran K Pattel) अमेरिका(USA) में जज बने हैं। वह टेक्सास के फोर्ट बेंड काउंटी में 240वें ज्यूडिशियल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज (Judicial District Court judge in Texas) बने हैं। पटेल का जन्म केरल (Kerala) के एक सुदूर गांव बलाल (Balal) में हुआ था। बचपन में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपने सपनों समझौता नहीं किया। लीगल न्यूज ने सुरेंद्रन पटेल से उनके अब तक के सफर को लेकर बात की है।
यह भी पढ़े: Jewar Airport के बहेतर कनेक्टिविटी दे रही निवेश को मजबूत
USA: सवाल का जवाब देते हुए पटेल कहते हैं, “मुझे लगता है कि हर यात्रा के अपने उतार-चढ़ाव होते हैं। मेरे मामले में चुनौतियां बचपन से ही शुरू हो गई थीं और उनमें से कुछ आज भी जारी हैं। मेरा जन्म और पालन-पोषण केरल के कासरगोड में बलाल नामक एक सुदूर गाँव में हुआ था। मैंने कक्ष Class प्रथम से 10वीं तक की पढ़ाई एक खराब स्थिति वाले हाई स्कूल से की है।
पिछले महीने जब मैं उस स्कूल में गया, तो देखा कि स्कूल की स्थिति कमोबेश वैसी ही बनी हुई है। मेरे समय में वहां हर वर्ग के बच्चे पढ़ते थे लेकिन अब वह आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के बच्चों का एक स्कूल बन गया है।