नोएडा। छोटे-छोटे झगड़े कभी कभी बड़े बन जाते हैं। ठीक ऐसा ही हिस्ट्रीशीटर की हत्या में देखने को मिला। गाड़ी साइड खड़ी करने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को घर से उठा कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में दो नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ धर्मी का शव आज सुबह गांव रूपबास के पास बाईपास पर मिलने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र उर्फ धर्मी आम का रोड ईदगाह के पास परिवार के साथ रहता था। दो दिन पहले यहीं पर गाड़ी साइड करने को लेकर उसका एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। इस दौरान इस व्यक्ति ने धर्मी की बात रणबीर से कराई थी। मगर धर्मी ने कह दिया कि चाहे फोन पर कोई भी हो मैं किसी से बात नहीं करता। यह बात रणदीप ने सुन ली जिसके बाद रणदीप और धर्मी के बीच विवाद बढ़ गया।
बीती रात रणदीप और बबली नागर के साथ 10 अन्य लोगों ने धर्मी को घर से उठाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। धर्मी के सिर में पांच गोलियां लगी है। फिलहाल पुलिस ने रणदीप, बबली समेत 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।