ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरणों का शिकार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हिरणों के सिर और सींग बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि काफी समय से वन्य विभाग को अलग-अलग इलाकों में हिरणों के शव मिल रहे थे। जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने हिरणों का शिकार करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। देर रात पुलिस ने दो शिकारी को धर दबोचा। पकड़े गए युवकों के नाम राजवीर नाथ और सोनू नाथ बताए गए हैं। ये दोनों चचेरे भाई हैं और हिरणों का शिकार करने के बाद उनके अवशेषों को बाजार में ले जाकर बेचते हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

